नई दिल्ली (राजेश शर्मा)-भारतीय खो-खो संघ के सहयोग से दिल्ली के मीठापुर गांव के विवेकानंद पार्क में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिस में तुगलकाबाद और केकेएम फाउंडेशन टीमत विजेता बनकर उभरी।
तुगलकाबाद ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में बदरपुर को हराकर दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला खो-खो चैंपियनशिप जीती।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए दिल्ली खो-खो एसोसिएशन के सचिव सत्यवीर मलिक ने बताया कि केकेएम फाउंडेशन आया नगर ने बाबा मैंदु अंबावता खेल परिसर, जोनापुर में खेले गए दक्षिण दिल्ली जिला चैंपियनशिप के पुरुष और महिला वर्ग में जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के दौरान सरकारी आदेशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा गया। वहीं दूसरी ओर साउथ ईस्ट चैंपियनशिप का आयोजन भी किया गया। जिस के पुरुष वर्ग में तुगलकाबाद टीम बदरपुर को हराकर विजेता बनी। जबकि सीआर स्पोर्ट्स क्लब और बिधूड़ी स्पोर्ट्स क्लब क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग के मुकाबलों में तुगलकाबाद की लड़कियों ने शानदार खो-खो खेलकर बदरपुर को हराया। साउथ डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में केकेएम फाउंडेशन आया नगर के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी।
इस प्रतियोगिता में शामिल हुई जनचेतना समिति जौनापुर टीम दूसरे स्थान पर, फ्रीडम फाइटर मंगतराम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
वहीं महिला वर्ग में तंवर स्पोर्ट्स क्लब दूसरे और फ्रीडम फाइटर मंगतराम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए दक्षिण पूर्व जिले के प्रभारी रामदीन बिधूड़ी , अजीत सिंह दक्षिण जिले के प्रभारी के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए।