अवैध शराब के मामले में बड़वाह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी 2 अलग अलग मामलों में पुलिस ने 45 पेटी देशी शराब के साथ एक बोलेरो वाहन व पल्सर मोटर सायकिल के साथ 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर थाना प्रभारी बर्मन द्वारा 2 अलग टीमो का गठन किया एक टीम काटकूट की ओर तो दूसरी जयंती माता रोड की ओर रवाना हुई ।काटकूट मार्ग पर जगतपूरा पुलिया के समीप घेराबंदी कर सिल्वर बोलेरो क्र mp 12 t 0941 को रोका वाहन चालक राजेश पिता बंकट 32 साल निवासी कुरवाद उक्त बोलेरो में 45 पेटी लगभग 405 लीटर देशी शराब अवैध रूप से परिवहन करता पाया गया। वही दूसरी ओर जयन्ति माता रोड स्थित फारेस्ट नाके के समीप नाकाबंदी कर बिना नम्बर की पल्सर पर दो प्लास्टिक केन में 60 लीटर कच्ची हथभट्टी शराब के साथ जुनेद पिता रफीक निवासी बड़वाह को गिरफ्तार किया । दोनों प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
इतनी बड़ी मात्रा में हुई कार्यवाही पर नगर में पुलिस महकमे की प्रशंसा की जा रही है । थाना प्रभारी बर्मन ने बताया कि दोनों ही मामलों में प्रधान आरक्षक आशाराम आरक्षक जितेंद्र आरक्षक रघुवीर आरक्षक मनोज की भूमिका सराहनीय रही
खरगोन-कच्ची दारू और देसी दारू परिवहन करते हुए पुलिस ने पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment