कस्बाओयल क्षेत्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अंतर्गत सटे शन रोङ पर स्थित खुशहाली केन्द्र पास मोबाइल दुकान शटर का ताला तोड़ कर 9000 हजारों नगदी समेत हजारों की चोरी
प्रिंटर कैमरा मोबाइल चार्जर जिसकी लिखित प्रथना पत्र देने के बाद भी एक धंटे बाद ओयल चौकी की पुलिस धटना स्थल पर मौके पर नही पहुँची ज्ञात हो इन दिनों ओयल क्षेत्र की आये दिन चोरी की धटना सामने आ रही है कुछ दिन पुर्व गाँव पहाड़ खां पूर्वा खोखा का ताल तोङ कर हजारों की चोरी कर ले गये चोर मोबाइल दुकान दार निवासी जमुनिया अरविंद कुमार राज पुत्र रामप्रताप से चोरी समबन्धित दीपचन्द व राजमन सहानी यह दोनों साहाता तो दुर की बात पिङित से बयान बदलने की कोशिश कर रहे है
लखीमपुर खीरी-मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी-आँचलिक खबरें-कुलदीप सिंह
Leave a Comment
Leave a Comment