जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
By News Desk
2 Min Read
hqdefault 5

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली साइकिल रैली.2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा जागरूकता अभियान।आजादी के अमृत महोत्सव पर डीएलएसए ने सफर न्याय पर की एक अनूठी पहल की है। इसका मकसद 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान जनता में जागरुकता को बढ़ावा देना है, साथ ही साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जल्द न्याय दिलाना और तमाम लोगों तक पहुंच कर उन्हें कानूनी मदद पहुंचाना है। इसके लिए आज द्वारका कोर्ट से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें हाई कोर्ट जस्टिस के साथ-साथ द्वारका कोर्ट के तमाम जजों ने जनता के साथ इस रैली में हिस्सा लिया। यह रैली तकरीबन ढाई किलो मीटर तक चली और इसमें दिव्यांग लोगों ने भी हिस्सा लिया।न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डीएलएसए ने एक कॉल सेंटर सुविधा का भी आरंभ किया। जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति डीएलएसए की फैसिलिटी का फायदा उठा सकता है और अपराध की दुनिया में जाने से बच सकता है। इस लीगल अवेयरनेस कैंपेन से ना केवल समाज में एक बड़ा बदलाव आएगा बल्कि जो भी किसी भी कारण से अपराध की दुनिया में चले जाते हैं उन को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए एक मौका भी मिल पाएगा साथ ही साथ तिहाड़ जेल मंडोली जेल और अन्य जिलों में चलाई जा रही स्किल कैंपेनिंग का भी यहां नजारा देखने को मिला। इनके द्वारा तैयार की गई चीजों को यहां पर प्रस्तुत किया गया और‌ ये दिखाया गया कि जेल के अंदर भी इनका प्रशिक्षण और इनको जागरूक करने की हर मुमकिन पहल की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment