मोतिहारी-पुलिस ने छः अपराधियों को धर दबोचा-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 120

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।पिपरा पुलिस छापेमारी कर तीन बाईक पर सवार छः अपराधी को धर दबोचा।जबकि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी भागने में सफल रहे।प्राप्त जानकारी के अनूसार सभी गिरफ्तार अपराधी एक सिमेंट व्यवसायी को लुटने की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।तभी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले मे तत्परता दिखाई और मौके पर छापेमार कर व्यवसायी की जान बचाते हुए छः अपराधी सहित  तीन बाईक भी बरामद किया है।वही पुलिस कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी का बहुत बड़ा रैकेट का उद्भेदन किया गया है।सभी अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है वही उन्होंने बताया कि तुरकौलिया, मुफस्सिल, पिपरा, कोटवा,केसरिया,बंजरिया आदि कई थाना में लूट व डकैती की बात स्वीकारी है।वही गिरफ्तार अपराधी के पास 2 देशी कट्टा,315 बोर का चार चक्र जिन्दा कारतुस ,तीन बाईक, बरामद किया गया है।वही बरामद किए गए बाईक कि पहचान मुफस्सिल थाना कांड़ सं0-548/19 व पिपरा थाना कांड़ सं0-360/19 में लूटा गया दो बाईक था।गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र सहनी,धीरज गिरि, सिकिन्द्र सहनी,रंजीत कुमार, बाला दास उर्फ अजय दास,अफरोज आलम,मनीष कुमार सिंह, जलंधर प्रसाद शामिल हैं।छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, चकिया डिसपी शौलेन्द्र कुमार, पकडीदयाल डीएसपी दिनेश पाण्डेय, मधूबन थानाध्यक्ष संतोष कुमार,पिपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,तुरकौलिया अखिलेश मिश्रा, मुफस्सिल अभिनव कुमार दूबे,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

बाइट—

Share This Article
Leave a Comment