नरवर नगर परिषद के क्षेत्र मैं तहसील मुख्यालय के सामने हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष के बाहर बरामदे में कल अचानक गाय की मृत्यु हो जाने से आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है गाय के मृत होने की सूचना विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों द्वारा नगर परिषद नरवर के सीएमओ चंद्रकांत शर्मा को सुबह दी जा चुकी है परंतु शर्मा सीएमओ क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाह बने हुए हैं शिक्षकों ने कई बार फोन लगाया लेकिन पूरा दिन होने के बाद भी मौके से मृत गाय को नहीं हटाया गया जिससे आसपास क्षेत्र में लोगों को परेशानी हो रही है मुझे इसकी जानकारी मिली तो
इस संबंध में जब सीएमओ से चर्चा करनी चाही तो सीएमओ के द्वारा फोन नहीं उठाया गया इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र के प्रशासक करैरा एसडीएम को भी जब इस संबंध में चर्चा करनी चाहिए तो उनके द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया। नगरीय निकाय के दोनों ही संबंधित अधिकारी लापरवाह बने हुए नजर आ रहे हैं आखिर नगर के निवासियों की समस्याओं का समाधान तुरंत क्यों नहीं किया जा रहा। और भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं नगरवासी।