शर्मा ने गोद लिए सभी वार्डों में किया रसद सामग्री किट वितरण -प्रदीप गढ़वाल

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 04 at 11.33.04 AM

वार्ड 54 में भी वितरण संपन्न
झुंझुनूं। भामाशाहों द्वारा झुंझुनूं शहर में नगर परिषद के कई वार्ड गोद लिए गए थे। इसी क्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने वार्ड नंबर 39, 47, 56 व 54 मैं प्रशासन द्वारा जारी ज़रूरतमंद लोगों की सूची के अनुसार रसद सामग्री किट वितरण वार्डों में प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रभारी व पार्षदों की उपस्थिति में वितरण किए गए। रसद सामग्री के वित्तरण में पूर्णतः पारदर्शिता रखी गई है । कमल कांत शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 39, 47, 54 व 56 में प्रशासन द्वारा जारी सूची के अलावा भी जो ज़रूरतमंद हमारे नजर में आया उन्हें भी रसद सामग्री किट वितरण किया गया है । वार्ड 56 में प्रभारी उम्मेद अली व पार्षद सीताराम के साथ मिलकर कुल 88 किट, वार्ड 47 में प्रभारी सुरेंद्र श्योराण व पार्षद संजय पारिक को साथ लेकर 46 किट, वार्ड 39 में प्रभारी जगदीश तेतरवाल ,पार्षद शिखा शर्मा व पूर्व पार्षद राकेश सहल को साथ में लेकर 77 किट वितरण किए गए । इसी क्रम में वार्ड 54 में प्रभारी सुनील कुमार वर्मा व पार्षद चन्द्र प्रकाश शुक्ला लाडू को साथ लेकर 60 किट वितरण किए गए । शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा गोद लिए गए वार्ड नंबर 39, 47 , 54 व 56 में कुल 271 किट चार दिनों में वितरण किये गये । इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में जहां भी ज़रूरतमंद व्यक्ति नजर आया उनको लगभग 200 किट अलग से वितरण किया गया है । शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा गोद लिए गए वार्डों में पूर्णत: ईमानदारी के साथ प्रत्येक ज़रूरतमंद तक रसद सामग्री पहुँचाई जा रही है।
वही भाजपा ज़िला कार्यालय में भामाशाहों के सहयोग से अनवरत जारी भाजपा रसोई जो कि लोकडाउन के प्रारंभ से ही ज़रूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रही है । शनिवार को भी मोडापहाड, चौबारी मण्डी, मेघवाल बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में 1000 पैकेट भोजन के वितरण किए गए । वितरण में जगदीश गोस्वामी, गोपाल सैनी, सुनील शर्मा व शाहिल ने अपना सहयोग दिया ।

Share This Article
Leave a Comment