दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित अवतार एन्क्लेव में संत निरंकारी मिशन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में निरंकारी मिशन के श्रद्धालु सेवादारों द्वारा रक्तदान किया गया. दिल्ली के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से 10 सदस्यों की एक टीम रक्त को एकत्रित करने के लिए आईं. शिविर का उद्घाटन दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रजनीश गुप्ता द्वारा किया गया. इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन की कार्यकारी समिति के सदस्य जोगिन्दर सुखीजा, प्रवीण खुल्लर एवं सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निजी सचिव राकेश मुटरेजा उपस्थित रहे. सभी अधिकारी गणों ने अतिथि का हृदय से आभार व्यक्त किया.
मुख्य अतिथि रजनीश गुप्ता ने रक्तदान करने वाले सभी श्रद्धालुओ को प्रोत्साहित किया एवं मानवता के कल्याण के लिए की गयी उनकी इस सेवा की सराहना भी की. इस दौरान जोगिन्दर सुखीजा ने संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता की सेवा के लिए की गई सामाजिक गतिविधियों के बारे में सबको विस्तार से अवगत कराया. सभी श्रद्धालु सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए अवतार एन्क्लेव के स्थानीय संयोजक सुरेन्दर खुराना ने कहा कि मिशन के भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक अभिन्न अंग बन गया है और निरंकारी मिशन के सेवादार सदैव ही निस्वार्थ भाव से जन कल्याण की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.
गौरतलब है कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया. सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने स्वयं रक्तदान करके इस शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए. उल्लेखनीय है कि कोविड – 19 की विषम परिस्थिति में रक्तदान शिविर सभी ज़रूरतमंदों के लिए वरदान का रूप बना. रक्त की आवश्य्कता जिसे भी हुई, मिशन ने बढ़चढ़कर अपनी सेवाएं निभाई. संत निरंकारी मिशन की इन सभी गतिविधियों में मानवता को समर्पित विचारधारा की झलक प्रतिबिंबित होती है और इस कार्य की हर स्तर पर सराहना भी हो रही है.