Theft(चोरी) के मामले में तीसरा आरोपी किया गया गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Theft(चोरी) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Theft(चोरी) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

घर से जेवर, नकदी व सामान Theft(चोरी) के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेवर व रुपये बरामद किये

जिला पुलिस ने घर से जेवर, नकदी व सामान Theft(चोरी) करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से जेवर, नकदी व सामान Theft(चोरी) के आरोप में रवि उर्फ दुली पुत्र रणधीर सिंह वासी धुराला थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उससे चोरी हुए जेवर, बर्तन व नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है।

चोरी करने का आरोपी रवि उर्फ दुली 1 e1707201383175

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुनीत गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता वासी वार्ड 21 सुभाष गली थानेसर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2024 को वह अपने परिवार के साथ करनाल शादी में गया था। दिनांक 21 जनवरी 2024 को उसने करनाल से आकर देखा तो उसके मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला।

जब उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पङा था व घर में सोने-चांदी व नगदी कोई Theft(चोरी) करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई।

04 फरवरी 2024 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 के निर्देशन में तीसरे आरोपी रवि उर्फ दुली पुत्र रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया गया

दिनांक 29 जनवरी 2024 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार की टीम ने घर से जेवर, नकदी व सामान Theft(चोरी) के आरोपी सन्नी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रामलाल वासी डयोड खेङी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व राहुल पुत्र रघुबीर सिंह वासी अमीन थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके आरोपियों से 65 हजार रुपये नकदी बरामद की थी। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।

दिनांक 04 फरवरी 2024 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार की टीम ने घर से जेवर, नकदी व सामान चोरी के तीसरे आरोपी रवि उर्फ दुली पुत्र रणधीर सिंह वासी धुराला थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया व उससे चोरी हुए 35 ग्राम सोना, करीब 700 ग्राम चांदी व 03 लाख 20 हजार रुपये नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

 

अश्विनी वालिया

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी  पढ़ें – Bullet Motorcycle से पटाखा बजाने वालों पर पुलिस का शिंकजा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment