Bullet Motorcycle से पटाखा बजाने वालों पर पुलिस का शिंकजा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Bullet Motorcycle से पटाखा बजाने पर पुलिस का शिंकजा
Bullet Motorcycle से पटाखा बजाने पर पुलिस का शिंकजा

पुलिस अधीक्षक S S Bhoriya ने Bullet Motorcycle पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्यवाई के आदेश दिए

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वालों पर शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने Bullet Motorcycle पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा आमजन को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कारवाई करने बारे सभी प्रबंधक थाना को आदेश दिए हैं।

IMG 20240110 WA0003 e1707199801907

अपने आदेश में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन मोटरसाईकिल चालकों के पास कागजात पूरे ना हो तो उनकी मोटरसाईकिल को इंपाउंड किया जाये। वहीं दुकानदारों को भी मोटरसाइकिल के साइलेंसर चेंज ना करने बारे हिदायत दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी Bullet Motorcycle चालक मोटरसाईकिल पर पटाखे ना बजाए क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

कोई दुकानदार Bullet Motorcycle का साइलेंसर चेंज करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी Bullet Motorcycle चालक मोटरसाईकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाऐगी। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों विशेषकर Bullet Motorcycle की रिपेयर करने वाले दुकानदारों को बुलेट मोटरसाईकिल का साइलेंसर चेंज करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे मे जानकारी देते हुऐ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में Bullet Motorcycle से पटाखे बजाने वालो की शिकायतें मिल रही थी। आमजन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुऐ जिला पुलिस द्बारा विशेष अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वाले चालको के चालान किये जायेंगे। उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Dr.CB Singh ने बताया कि सूरज न निकलने व ठंड की वजह से नहीं पक रहे टमाटर

Share This Article
Leave a comment