Haryana Chamber of Commerce and Industry: कुरुक्षेत्र, 3 मार्च : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक बैठक चेयरमैन डा. एन.पी. गुप्ता की अध्यक्षता में निजी होटल में संपन्न हुई। इस बैठक में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग के सह निदेशक दिनेश शर्मा ने भाग लिया। उन्होंने नए उद्योगों एवं वर्तमान उद्योगों से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह लिया जा सकता है, इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। एम.एस.एम.ई. में पंजीकृत उद्योगों के लिए यह संगोष्ठी अति महत्वपूर्ण रही।
बैठक में रेरा अप्रूव्ड प्राइवेट प्रोजेक्ट नायसा के डायरेक्टर एस.पी. चौहान, मनोज गर्ग और विकास बंसल जो कि घरौंडा के हैं, ने भी विशेष रूप से बैठक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह इस क्षेत्र का पहला रेरा अप्रूव्ड प्राइवेट प्रोजेक्ट है जिसमें एच.एस.आई.आई.डी.सी. जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि इसमें कोई भी उद्योगपति किसी भी तरह का उद्योग लगा सकता है। जैसे कि टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, प्रिंटिंग, स्टील, फर्नीचर, फूड, फार्मेसी, इलेक्ट्रिकल्स इत्यादि।
Haryana Chamber से जुड़े उद्योगपतियों को इसमें विशेष छूट
इस प्रोजेक्ट में 500 से 1600 वर्ग गज तक के प्लॉट उपलब्ध हैं। Haryana Chamber से जुड़े उद्योगपतियों को इसमें विशेष छूट प्रदान की जाएगी। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में Haryana Chamber of Commerce and Industry अम्बाला चैप्टर के चेयरमैन डा. आशावंत गुप्ता ने इस वार्षिक बैठक में भाग लिया और सदस्यों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने बताया कि सरकार Haryana Chamber of Commerce and Industry के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उद्योगों से सम्बंधित नीतियों को बनाती है।
परन्तु सरकार उद्योगों को कोई साधन उपलब्ध करवाना नहीं चाहती है। उन्होंने कुरुक्षेत्र चैप्टर की सक्रिय भूमिका के लिए चेयरमैन डा. नरेन्द्र पाल गुप्ता एवं महासचिव डा. वीरेन्द्र सिंघल की खुले मन से सराहना की। मंच संचालन महासचिव डा. वीरेन्द्र सिंघल ने किया। बैठक में Haryana Chamber of Commerce and Industry कुरुक्षेत्र चैप्टर के संरक्षक एवं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, चैप्टर के उप प्रधान सुदर्शन अग्रवाल, राजेश सिंगला, नरेन्द्र ढींगरा, अक्षय मित्तल, रवि अग्रवाल, मधुर गोयल, मोहित शर्मा, सुनील गर्ग, अश्विनी जैन, सतपाल सिंगला, निकुंज अग्रवाल, अमित सैनी, हरीश लूथरा, गुरविंदर सिंह, सन्नी सिंघी, विकास कश्यप, आशीष कुमार, कौशल गुलाटी, गोयल राइस, शंकर कोल्ड स्टोर, रामनिवास, यंशिल गर्ग, मानव जिंदल, संदीप गर्ग, प्रवीण गर्ग, ऋषभ सिंघल, राम कुमार गर्ग, अंकुर गुप्ता, दुर्गेश गोयल, अमित गोयल, विकास गोयल, अरुण गुप्ता, महावीर, विकास सिंघल, सी.ए. आशीष, आशीष सभ्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजीव मित्तल इत्यादि मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया
Visit Our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre