Congress का न्याय संकल्प घोषणा पत्र बीजेपी पर पड़ेगा भारी
निसिंग:- Congress पार्टी की जिला कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश महिला Congress से गुरविंदर कौर ने कहा कि करनाल लोकसभा प्रत्याशी दिवांशु बुद्धि राजा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हो रहा है और उनके साथ जो भीड़ है उस भीड़ से अंदाजा लगाया जाता है कि दीवांशु बुद्धि राजा भारी मतों से जीतेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भारी मतों से हारेंगे। गुरविंदर कौर ने कहा कि Congress की न्याय संकल्प एक ऐतिहासिक है। न्याय संकल्प 2024 में युवाओं से लेकर हर वर्ग के कल्याण और विकास की गारंटी दी गई है।
उन्होंने कहा कि न्याय संकल्प 2024 का घोषणा पत्र मोदी सरकार की गारंटी के जुमले पर भारी पड़ेगा। गुरविंदर कौर ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि केवल Congress पार्टी ही देश की जनता का भला कर सकती है। अबकी बार देश की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के नारे झूठे साबित हो रहे हैं।नरेंद्र मोदी ने 2014 में घोषणा की थी कि विदेश से काला धन वापिस लाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे। इसके अलावा और भी अनेकों घोषणा की थी यह घोषणाएं केवल घोषणा बनकर रह गई है। ना तो विदेश से काला धन वापस आया और ना ही युवाओं को 2 करोड़ रोजगार मिले।
उल्टा इसका असर यह हुआ कि देश का युवा बेरोजगार हो गया है और बेरोजगार बेरोजगारी की दलदल में फंसा, रोजगार की तलाश में विदेश की ओर चला गया, लेकिन वहां भी युवाओं को मुंह की खानी पड़ी। इतना ही नहीं देश के युवाओं को इजराइल में भेजने का काम किया गया। इजराइल पहले ही युद्ध की चपेट में है। ऐसे में इजराइल गए युवाओं का जीवन भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जुमले की पार्टी है। यह लोग भारत के संविधान और लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Dr. Madhavi Khode : सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करना होगा आदर्श आचार संहिता का पालन