मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सेवकों द्वारा Street Show के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया
कुरुक्षेत्र: देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को वोट डालना जरूरी है और प्रत्येक मतदाता को आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट डालनी चाहिए। यह संदेश Nehru Yuva Kendra के स्वयं सेवकों ने लोगों को Street show के माध्यम से दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार सोमवार को Divine Mall में मतदाता जागरूकता विषय पर एक Street show का आयोजन किया गया। इस Street show को जिला निर्वाचन कार्यालय की मार्गदर्शन में तैयार किया और Divine Mall में इस Street show की प्रस्तुति दी गई।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि इस नुक्कड़ नृत्य गायन नाटक में Nehru Yuva Kendra के स्वयं सेवकों ने आमजन को संदेश दिया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में 25 मई के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर अपने बूथ तक पहुंचना है। इस बूथ पर पहुंच कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष एवं बिना भय के अपने वोट का प्रयोग करना है। विद्यार्थियों ने लोगों को नाटक के जरिए संदेश देने का प्रयास किया कि 25 मई को चुनाव पर्व मनाना है।
इसके लिए मतदाता को स्वयं और अपने आस-पास के मतदाता को वोट डालने के प्रति जागरूक करना है। इस कर्तव्य का निर्वहन सभी को करना है और संकल्प लेना है कि देश के विकास के लिए सभी अपने वोट का प्रयोग करेंगें। इस मौके पर समाजसेवी गायत्री कौशल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कुरुक्षेत्र से अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Dr. Madhavi Khode : सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करना होगा आदर्श आचार संहिता का पालन