बहेड़ी शहर की ज्यादा तक स्ट्रीट लाइट खराब, जनता की सुनने वाला कोई नही

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 12 at 51648 PM

 एजाज हुसैन

बहेड़ी के ज्यादा तक इलाको में इन दिनों अंधेरा फैला हुआ है कारण है बारिश होने के पर ज्यादा तक शहर की स्ट्रीट लाइट का खराब होना ।
रात में अंधेरा होने के कारण लोगो को अनहोनी होने का डर सताता है ।लेकिन इस ओर ना ही नगर पालिका का ध्यान है ना जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि का ।लोग फोन करते है लेकिन फोन रिसीव नही होता है आखिर जनता कहे तो कहे किस्से ।

दरअसल बहेड़ी में जब से बरसात को मौसम शुरू हुआ है जब शहर की स्ट्रीट लाइट को खराब होने का सिलसिला जारी है । स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण लोगो को अंधेरा का सामना करना पड़ रहा है ।दो महीने से ज्यादा समय गुज़र जाने पर भी इन खराब हुई स्ट्रीट लाइट को नही सम्भला गया है ।
लोगो का कहना है कि स्ट्रीट लाइट को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके है लेकिन आज तक इन बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू नही किया गया है यहां तक कि नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को फोन भी किया गया लेकिन उन लोगो के फोन रिसीव नही होते है ।

वही जनता द्वारा जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान देना जरूरी नही समझ रहे हैं ।कि उनके यहां की जनता अंधेरे से जूझ रही है लेकिन उनके पास समय नही है जनता की समस्याओं का जानने का ।
बहेड़ी के शेरनगर ,मोहम्मद पुर, मदार नगर अब्बास नगर आदि मोहल्ले अंधेरे की समस्या से जूझ रहे है रात होते ही इन जगहों में अंधेरा हो जाता है ।

Share This Article
Leave a comment