National Admission Test (NAT) क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित होगा
Haryana News: विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) देश का जाना-माना कोचिंग संस्थान है। जो जेईई (मेन व एडवांस), नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशिष्टता रखता है। BMC अपने फ्लैगशिप टेस्ट यानी National Admission Test
के लिए तैयार है जिसके जरिए छात्र एडमिशन और स्कॉलरशिप पा सकेंगे।
के लिए तैयार है जिसके जरिए छात्र एडमिशन और स्कॉलरशिप पा सकेंगे।
यह टेस्ट 11 और 12 मई को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में होगा। जिसके जरिए देशभर के अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस के लिए रिवॉर्ड भी दिया जाएगा।यह टेस्ट जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद करेगा।
छात्रों को BMC फाउंडर्स और एक्सपर्ट के मेंटॉरशिप/मोटिवेशनल सेशन मिलेंगे। जो छात्र क्लास 9, 10, 11 और 12 में जा रहे हैं या 12वीं पास हैं उनके लिए ये टेस्ट देकर वीएमसी के अलग-अलग प्रोग्राम में एडमिशन लेने का मौका है. इस टेस्ट में सफलता पाने वाले छात्रों को 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है। क्लास 6, 7 और 8वीं के छात्रों को BMC फाउंडेशन प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस के जरिए एंट्री मिलती है। ऐसे छात्रों को उनके स्कूल रिजल्ट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है।
BMC देशभर के छात्रों को अपने ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम में मौका देने के लिए National Admission Test कराता है। इन कार्यक्रमों को खासकर छात्रों को जेईई और नीट जैसे टेस्ट के साथ-साथ ओलंपियाड और बोर्ड जैसी अन्य प्रतिस्पर्धी/ शैक्षिक परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
BMC के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने कहा कि जो छात्र देशभर में अपने पियर ग्रुप से सीधे तुलना करना चाहते हैं, उनके लिए National Admission Test एक शानदार प्लेटफॉर्म है. हमारे कार्यक्रमों जिन बातों पर जोर दिया जाता है। उससे छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के कॉन्सेप्ट समझने में आसानी होती है और छात्रों की एनालिटिकल स्किल्स और पैरेलल थिंकिंग प्रोसेस तेज होती है, जिससे वे मुश्किल समस्याओं को भी रचनात्मक रूप से हल करने में सक्षम बन जाते हैं।
हमने हाल ही में अपना नया फेज शुरू किया है, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और इंस्टिट्यूट के बीच सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया जाता है। BMC में छात्रों को एक्सपर्ट गाइडेंस मिलता है। बेस्ट मोटिवेशनल सपोर्ट सिस्टम मिलता है, यहां का व्यापक स्टडी मैटेरियल और टेस्टिंग सिस्टम छात्रों को सभी अवसरों पर सफलता पाने में मदद करता है फिर चाहे वो स्कूल हो बोर्ड एग्जाम या फिर अलग-अलग प्रतियोगी एग्जाम। इसके साथ ही छात्रों की मेंटल, फिजिकल और एकेडमिक ग्रोथ में यहां मदद की जाती है।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Haryana का हर कार्यकर्ता है हमारी ताकत: मनोहर लाल