कुरारा सीएचसी में Doctors के समय से न पहुंचने से मरीज परेशान हो रहे और न ही उनको समय से इलाज मिल रहा है
कुरारा, हमीरपुर:- बीमारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टरों के ओपीडी में बैठने के निर्देश है। परंतु Doctors कभी भी समय से नही पहुंच रहे है। स्वयं सीएचसी प्रभारी भी नदारद रहते है।
सोमवार सुबह 8:40 पर जब कुरारा सीएचसी पर टीम पहुंची तो अस्पताल के Doctors के बैठने के कमरे खोले जा रहे थे जिसमें कुछ खुल चुके थे तो कुछ बंद थे।
वही मरीजो का पर्चा बनाने के लिए स्टाफ मौजूद था और एक मेज पर मरीजो के पर्चे रखे हुए थे मरीजो के इन्ट्री रजिस्टर को महिला कर्मी द्वारा मेंटेन किया जा रहा था। ओपीडी में Doctor सैय्यद उमेर अली की कुर्सी खाली पड़ी थी बस कमरे का दरवाजा खुला था वही ओपीडी में ही डॉ. दीपक कुमार व डॉ.अनिल कुशवाहा की कुर्सियां खाली मिली। वही महिला डॉ. नेहा यादव के कमरे का तो ताला तक नही खुला था। वही प्रभारी सीएचसी डॉ. सुनील जायसवाल की कुर्सी की शोभा उनका सफेद कोट बड़ा रहा था बाकी वो कहा है इसका किसी को कोई पता नही।
एक्सरे रूम में भी सिर्फ कमरा खुला था स्टाफ का कोई भी कर्मी इस कमरे में नही दिखाई दिया। वही पैथालॉजी खुली मिली मगर कर्मी अस्पताल में टहलते नजर आए। सुबह 9 बजे तक टीम अस्पताल परिसर में मौजूद रही मगर किसी भी Doctors की मौजूदगी 9 बजे तक अस्पताल में नही हुई। कुछ मरीज अस्पताल के बाहर मिले तो पूछने पर बताया कि एक घंटा बाद आने को कहा है। बेचारे मरीज Doctors के इंतजार में गर्मी में पसीना बहाते नजर आए।
अस्पताल परिसर के वार्डो में कूलर तो लगे है परंतु वो पंखे से ज्यादा लाभ मरीजो को नही दे पा रहे है क्योंकि उन कूलरों की टंकियों में छेद है जिससे उनमें पानी ही नही भरा जाता है। मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के नाम पर शासन द्वारा करोड़ो बहाए जा रहे है परंतु उन्हें इसका लाभ मिलते नही दिखाई दे रहा है।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- अनियंत्रित Tractor ने ऑटो में मारी टक्कर, 5 घायल