झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा इंदु अस्पताल(डॉक्टर जगदेव सिंह) के आर्थिक सौजन्य से शहीद महेन्द्र सिंह बिजरानीया राजकीय प्राथमिक स्कूल हनुमानपुरा (देरवाला) सभी छात्र/छात्राओं को स्वेटर व इनर का वितरण किया किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल के डॉ एसएन शुक्ला,डॉ रोहित सिंह,डॉ निधि,श्यामसुंदर जालान,नितिन अग्रवाल,पुष्कर दत्त जांगिड़,नागरमल जांगिड़,महेश कुमार मूंड,गोविंद कुमावत एवं जाकिर अली सिद्दिकी,अध्यापक शीशराम महला,माया,सरिता एवं अनिता सहित महावीर इंटरनेशनल के सदस्य पदाधिकारी व स्कूल कर्मी व गांववासी मौजूद उपस्थित थे।यह जानकारी जोन सचिव पुष्कर जांगिड़ ने देते हुए बताया कि सबकी सेवा,सबको प्यार के मूल सिद्धांत के साथ सरकारी विद्यालयों में किस प्रकार बढ़े नामांकन को प्रमुखता दी गयी है।