बरेली के तहसील नवाबगंज में मंजू पत्नी पप्पू ने आरोप लगाया है की नाबालिक जिसकी आयु करीब 15 साल है अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी धरम वीर पुत्र ना मा ग्राम बिथरी नवाबगंज पाच अज्ञात व्यक्तियों के साथ आकर मंजू पुत्री के दरवाजे पर पुत्री का हाथ पकड़कर गाड़ी पर जबरन बैठाने लगा और कहने लगा तेरी बड़ी बहन को एक साल पहले मैं भगा ले गया था और तेरे मा बाप ने उसकी सादी कही और कर दी क्या तेरी बहन रक्षाबंधन में नहीं आयी है अगर नहीं आयी तो चल मै तुझे मै भगा ले चल रहा हूँ प्राथनी का हाथ पकड़कर गाड़ी पर जबरन बैठानने लगा साथ ही उसको गलत तरीके से छूने लगा प्राथनी के विरोध करनें पर मोहल्ले के कुछ वयस्ती आकर उसका विरोध किया जब प्राथनी ने कहाँ मै थाने जाकर तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराउगी तो धर्मवीर वोला मै अपना सिर दिवार पर मार कर तेरे परिवार वालो पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा प्राथनीी के पिता व भाई घर पर मौजुद नहीं थे धरमवीर अपना सिर दिवार पर मार कर खुद घायल कर लिया प्राथनी की माँ मन्जू ने 112को फ़ोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस आकर धर्मवीर को अपने साथ नवाबगंज थाने ले आयीं दोनों ने अपनी अपनी तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है वही मंजू का कहना है की कल ssp से मिलकर कानूनी कार्यवाही कराएगी आज खाबर लिखे जाने तक पिडता की नवाबगंज थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई है