नाबालिक को जबरन गाड़ी पर बैठाने का आरोप-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
2 Min Read
sddefault 43

बरेली के तहसील नवाबगंज में मंजू पत्नी पप्पू ने आरोप लगाया है की नाबालिक जिसकी आयु करीब 15 साल है अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी धरम वीर पुत्र ना मा ग्राम बिथरी नवाबगंज पाच अज्ञात व्यक्तियों के साथ आकर मंजू पुत्री के दरवाजे पर पुत्री का हाथ पकड़कर गाड़ी पर जबरन बैठाने लगा और कहने लगा तेरी बड़ी बहन को एक साल पहले मैं भगा ले गया था और तेरे मा बाप ने उसकी सादी कही और कर दी क्या तेरी बहन रक्षाबंधन में नहीं आयी है अगर नहीं आयी तो चल मै तुझे मै भगा ले चल रहा हूँ प्राथनी का हाथ पकड़कर गाड़ी पर जबरन बैठानने लगा साथ ही उसको गलत तरीके से छूने लगा प्राथनी के विरोध करनें पर मोहल्ले के कुछ वयस्ती आकर उसका विरोध किया जब प्राथनी ने कहाँ मै थाने जाकर तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराउगी तो धर्मवीर वोला मै अपना सिर दिवार पर मार कर तेरे परिवार वालो पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा प्राथनीी के पिता व भाई घर पर मौजुद नहीं थे धरमवीर अपना सिर दिवार पर मार कर खुद घायल कर लिया प्राथनी की माँ मन्जू ने 112को फ़ोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस आकर धर्मवीर को अपने साथ नवाबगंज थाने ले आयीं दोनों ने अपनी अपनी तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है वही मंजू का कहना है की कल ssp से मिलकर कानूनी कार्यवाही कराएगी आज खाबर लिखे जाने तक पिडता की नवाबगंज थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई है

 

Share This Article
Leave a Comment