बहेड़ी में खनन माफियाओ की बल्ले बल्ले ।पुलिस अगर इन्हें दिन में रोक दे तो यह रात को चालू एक जगह रोके तो दुसरी जगह चालू।ऐसे मानो जैसे चूहा बिल्ली का खेल।
दरअसल बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के लोधीपुर में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन चल रहा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी ।
काफी देर के बाद इंसपेक्टर बहेड़ी ने कोतवाली से एक टीम बनाकर रात में लोधीपुर के किच्छा नदी पर चल रहे अवैध खनन पर भेज दिया।
लेकिन इंस्पेक्टर बहेड़ी ने एक दरोगा गाड़ी के ड्राइवर साथ महिला सिपाहियों को भी भेज दिया ।
जबकि ग्रामीणों का कहना है कि नदी के पास चल रहे अवैध खनन पर कई बार गोली भी चल चुकी है ।
अगर दरोगा के साथ भेजना था तो पुरुष सिपाहियों को भेजना चाहिए था। यदि कोई घटना घट जाती तो उसका मुकाबला तो कर सकते थे।
अवैध खनन करते पकड़े गए युवको ने बताया कि जो ठेकेदार नदी से रेता निकलवा रहा है उसी का ठेका कोतवाली में एक ऑफिस बनाने का है। जो कोतवाली के नाम पर अन्य जगह भी रेता को बेचता है ।
फिलहाल पुलिस ने मौके से दो युवकों को टेम्पो सहित गिरफ्तार कर लिया हैं।