मऊ चित्रकूट कोतवाल लाक डाउन में करते हैं रोज फ्लैग मार्च-आंचलिक खबरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 05 at 12.47.30 PM

उत्तर प्रदेश चित्रकूट के मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र चौरसिया मऊ कस्बा में रोज अपनी थाने की पूरी टीम के साथ कांटीन्यू फ्लैग मार्च करते हैं व भी अलग अलग रास्तों पर कस्बा की जनता को करोना वायरस व लाक डाउन के नियमों को बराबर बताते हैं .

WhatsApp Image 2020 05 05 at 12.47.31 PMऔर समजिक दूरी व दुकानों के खुलने व बंद करने के टाइम बताते हैं और कस्बे में गाड़ी के माध्यम से पूरा थाना क्षेत्र का एलाउंस करके लोगों को करोना वायरस के बारे में बताते हैं इसी कारण से मऊ की जनता ने इन्हीं करोना योद्धा वों पर फूल भी बरसाए गए।

Share This Article
Leave a Comment