सनातन धर्म को जगाने के लिए प्रभात फेरी का कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-यशवंत के मैथिल

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 10 at 11.11.27 AM

श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट ग्राम खनपुरा स्टेट हाईवे तिलहर शाहजहांपुर के महंत स्वामी पदनाभ जी महाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ भारत के द्वारा WhatsApp Image 2019 12 10 at 11.11.28 AM आयोजित किया गया कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन चंडीगढ़ से आई साध्वी मधुमति साध्वी देवी साध्वी साधना चंडीगढ़ द्वारा कार्यक्रम में लोगों को साधना के द्वाराजगाने का कार्य किया गया इस दौरान राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप आदि तमाम लोग उपस्थित रहे महाराज श्री के आदेशानुसार यह कार्यक्रम तिलहर के घर घर बा सभी मोहल्लों में प्रतिदिन सुबह किया जाएगा ताकि सनातन धर्म जागृत हो सके सभी भक्तों गणों से अपील है कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट करें और राम जानकी मंदिर ट्रस्ट में धर्मार्थ कार्य मैं जोड़ने का कार्य करें.

Share This Article
Leave a Comment