मारीदास
नई दिल्ली: मधु विहार वार्ड एवम आस पास के इलाके में सफाई को लेकर चेयरमैन, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम, रणबीर सिंह सोलंकी ने उपायुक्त ,दिल्ली नगर निगम , नजफगढ़ जोन,नई दिल्ली को
निवेदन किया कि आरडब्ल्यूए द्वारा क्षेत्र में प्रस्तावित सफाई अभियान का मार्गदर्शन करे और क्षेत्र का निरीक्षण करें। इस पर नव नियुक्त उपायुक्त महोदय ने आने का आश्वासन दिया।
लिखित निवेदन में कहा गया कि द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार वार्ड, आदर्श अपार्टमेंट एवम आस पास के इलाके में सफाई को लेकर आरडब्ल्यूए मधु विहार चिंतित है एवम बरसात का मौसम भी जिससे मच्छरों की वजह से कई बीमारिया भी फैल रही है जैसे कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि अतः सफाई अभियान चलाने की आवश्यकता है यदि आपका मार्गदर्शन मिले तो अति कृपा होगी मसलन क्षेत्र में आपके द्वारा निरीक्षण हो जिससे सफाई एवम विभाग से संबंधित और कार्य पर अभियान में उत्साह वर्धन हो सकता है। आरडब्ल्यूए के आवेदन पर विचार करते हुए उपायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि मुझे आए मात्र 14 दिन हुए है और मैंने आजतक 14 वार्ड का रोज निरीक्षण किया है तथा वहां की बिगड़ी हुई स्थिति का सुधार करवाया है। निश्चित रूप से में आपके क्षेत्र में भी आऊंगा तथा उसे व्यवस्थित कराने की कोशिश करूंगा। इस पर आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने उपायुक्त महोदय का धन्यवाद किया।