पीवीआर आईनॉक्स ने भारत में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स एक्सपीरियंस पेश किया

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 41506 PM

अपनी 20 वीं आईमैक्स स्क्रीन का अनावरण किया और सबसे बड़े आईमैक्स दिग्गज के रूप में अपनी लीडरशिप स्थापित की

शहजाद अहमद 

नई दिल्ली: भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एग्ज़िबिटर, पीवीआर आईनॉक्स ने भारत में दिल्ली के बसंत लोक कॉम्प्लैक्स, वसंत विहार में स्थिति प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर लॉन्च किया है। इस अत्याधुनिक सिनेमा में अगली जनरेशन के लेज़र प्रोजेक्शन लेज़र टेक्नॉलॉजी के साथ आईमैक्स होगा और मल्टी-चैनल साउंड सिस्टम होगा, जो शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए केवल आईमैक्स थिएटर्स के लिए विकसित किया गया है।

इस शुरुआत के बारे में श्री अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें अपना पहला और सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा, पीवीआर प्रिया, आईमैक्स जैसे ट्रुली इमर्सिव सिनेमेटिक अनुभव में अपग्रेड करने की बहुत खुशी है। गैरहिंदी मूवीज़ और हॉलिवुड मूवीज़ ने भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार कर लिया है, और वो अपनी भव्य अपील और आईमैक्स जैसे इमर्सिव फॉर्मेट्स के साथ अनेक भाषाओं में डब होकर मूवी देखने के बाजार का विस्तार कर रही हैं। हमें विश्वास है कि प्रिया में पीवीआर आईमैक्स मूवीप्रेमियों के लिए सबसे लोकप्रिय आउट-ऑफ-होम सिनेमाघर बन जाएगा।’’

लेज़र के साथ आईमैक्स में सबसे आधुनिक 4के लेज़र प्रोजेक्शन होगा, जिसमें नया ऑप्टिकल इंजन और अनेक प्रोप्रायटरी आईमैक्स टेक्नॉलॉजी हैं, जो पर्दे पर बहुत ही साफ इमेज, बेहतर रिज़ॉल्यूशन, गहरा कॉन्ट्रैस्ट और सबसे विशेष एवं खूबसूरत रंग पेश करती हैं। इस नए अनुभव में अगली जनरेशन की आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड होगी, जो ज्यादा डाईनैमिक रेंज प्रदान करेगी और प्रेसिज़न के साथ ऑडियो में डूब जाने वाला अनुभव देगी।

आईमैक्स के सीईओ, रिच गेलफोंड ने कहा, ‘‘प्रिया में लेज़र के साथ पीवीआर आईमैक्स एक विश्वस्तरीय स्थान है, जो भारत में इस सबसे खास मैक्स पेशकश के लिए शानदार सिनेमाघर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत तेजी से सबसे आकर्षक ग्लोबल सिनेमा बाजारों में से एक बन रहा है। यहाँ के उत्साहित दर्शक भारतीय और हॉलिवुड सिनेमा को समान रूप से पसंद करते हैं, और हमें आईमैक्स अनुभव की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए पीवीआर आईनॉक्स के साथ साझेदारी करने की खुशी है।’’

आईमैक्स थिएटर और सामान्य थिएटर का अंतर इसके अद्वितीय और बेहतर सिनेमेटिक अनुभव में है। आईमैक्स थिएटर ज्यादा विस्तृत और ज्यादा दिलचस्प व्यूईंग अनुभव प्रदान करते हैं, और इनमें अत्याधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम है, जो ज्यादा स्पष्टता और ब्राईटनेस के साथ इमेज़ प्रोजेक्ट करता है। इसके अलावा, आईमैक्स थिएटर अपनी बेहतरीन धमक वाली ऑडियो क्षमताओं के लिए मशहूर हैं। इन थिएटर्स के साउंड सिस्टम शक्तिशाली और बहुआयामी सराउंड साउंड प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं।
लेज़र के साथ आईमैक्सः आईमैक्स का सबसे आधुनिक थिएटर अनुभव
क्रिस्टल क्लियर आईमैक्स लेज़र प्रोजेक्शन। नैक्स्ट जनरेशन आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड। आईमैक्स इमर्सिव बाय डिज़ाईन।
सीमाओं का विस्तार करने और सिनेमा में नई पहल करने की प्रतिबद्धता के साथ आईमैक्स पेश करता है, आईमैक्स विद लेज़र- यह एक अत्याधुनिक 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम और एक मल्टी-चैनल ऑडियो सिस्टम है, जो केवल आईमैक्स स्क्रीन पर बेहतर एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करता है। दर्शकों को आज की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का बेहतरीन अनुभव देने के लिए निर्मित, आईमैक्स विद लेज़र आईमैक्स के सबसे आधुनिक थिएटर अनुभव के लिए क्रिस्टल क्लियर इमेज और नैक्स्ट जनरेशन की प्रेसिज़न साउंड प्रदान करता है।

कैप्चर व प्रोजेक्ट की गई ट्रू रियलिटी
आईमैक्स विद लेज़र का डिज़ाईन केवल आईमैक्स स्क्रीन्स के लिए किया गया है। यह अनुभव इसके 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम द्वारा और खास बन जाता है क्योंकि इसमें एक नया ऑप्टिकल इंजन और अनेक प्रोप्रायटरी आईमैक्स टेक्नॉलॉजीज़ हैं, जो बेहतर रिज़ॉल्यूशन, ज्यादा शार्प एवं ब्राईट इमेज, गहरा कॉन्ट्रैस्ट तथा स्क्रीन पर सबसे शानदार एवं विशेष कलर्स का अहसास प्रदान करती हैं।

इस नए अनुभव में नैक्स्ट जनरेशन आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड एवं मल्टी-चैनल साउंड टेक्नॉलॉजी भी है, जो बेहतरीन और इमर्सिव ऑडियो के लिए ज्यादा डाईनैमिक रेंज और प्रेसिज़न प्रदान करती है।
क्रिस्टल क्लियर मैक्स लेज़र प्रोजेक्शनः ज्यादा रिज़ॉल्यूशन, शार्प एवं ब्राईट इमेज, गहरा कॉन्ट्रैस्ट तथा सबसे ज्यादा विस्तृत रंग फिल्मनिर्माताओं को मूवीप्रेमियों के लिए सबसे जीवंत विज़्युअल प्रदान करने में मदद करते हैं।

नैक्स्ट जनरेशन आईमैक्स प्रेसिज़न साउंडः पेटेंटेड साउंड टेक्नॉलॉजी शानदार क्लैरिटी और डेप्थ के साथ परफेक्ट्ली ट्यूंड साउंड एवं पूरे थिएटर में एक समान वितरित ऑडियो प्रदान करती है।

आईमैक्स इमर्शन बाय डिज़ाईनः ये थिएटर हर सीट से साफ मूवी देखने की क्षमता के लिए स्टेडियम सीटिंग के साथ कस्टम डिज़ाईन किए गए हैं, सबसे ब्राईट इमेज के लिए कस्टम स्क्रीन हैं।इन सभी विशेषताओं के साथ आईमैक्स विद लेज़र सिस्टम आईमैक्स के 24/7/365 नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर से जुड़ा है, और इसमें हर शो में एक समान बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बिल्ट-इन इमेज कैलिब्रेशन और ऑडियो ट्यूनिंग की सुविधा है।आईमैक्स विद लेज़र का अनुभव लें दर्शक नई दिल्ली के पीवीआर प्रिया में आईमैक्स विद लेज़र का अनुभव ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment