लखीमपुर खीरी-लकड़ी के खोखे से चोरो ने नकदी व माल चुराया-आँचलिक ख़बरें-कुलदीप सिंह

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 79

आँचलिक ख़बरें-कुलदीप सिंह-लकड़ी के खोखे का ताला तोड़ चोरों ने पार किया नकदी समेत हजारों का माल.कस्बा ओयल क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला.ओयल पुलिस की का र्यशैली पर उठ रहे सवाल.ओयल पुलिस चौकी इंचार्ज व आरक्षियों द्वारा पत्रकारों से की जाती है अभद्रता.ओयल खीरी। थाना खीरी की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अज्ञात चोरों ने लकड़ी के खोखे का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए। मालूम हो कि इन दिनों कस्बा आेयल पुलिस की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां की पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते आए दिन कस्बा क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं कस्बा इंचार्ज व आरक्षियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज की सह पर आरक्षियों व स्वयं चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी परिसर में कवरेज के लिए आए पत्रकारों से अभद्रता कर उन्हें जेल में डालने की धमकी भी सरेआम दी जाती है। जानकारी अनुसार ओयल कस्बा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ खा पुरवा में बीती रात जगदीश जयसवाल पुत्र नन्हू जयसवाल के घर के बाहर रखे खोखे में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर उसमें रखे बिक्री के ₹500 नगद व लगभग ₹6000 का सामान चोरी कर लिया गया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित जगदीश ने जब इसकी लिखित सूचना ओयल पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर भी खबर लिखे जाने तक पुलिस ने घटनास्थल पर भी जाना मुनासिब नहीं समझ तथा मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे क्षेत्र वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मामले की जानकारी करने चौकी पहुंचे पत्रकार को हल्का इंचार्ज अंकुर तिवारी के द्वारा अभद्रता करते हुए जेल में डालने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं आरक्षी अंकुर तिवारी द्वारा पत्रकार से धक्का-मुक्की भी की गई। साथ ही पत्रकार को मा।मले से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी न देते हुए दोबारा चौकी परिसर में न दाखिल होने की धमकी भी दी गई।

Share This Article
Leave a Comment