मजदूरी का पैसा मांगने पर दी जाति सूचक गालियां की मारपीट

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 01 at 22428 PM

 

आंचलिक खबरें कन्नौज से दीप सिंह

छिबरामऊ-जनपद में भले ही मजदूर गरीब तबके के लोगों को राहत मिली हो लेकिन आज एक मजदूर को काम का पैसा मांगना पड़ा भारी आपको बताते चलें काजीहार निवासी मुरारी लाल एक राजमिस्त्री हैं घुसुआपुर में सुनील कुमार के यहां मकान निर्माण करने के लिए गए थे मकान मालिक ने 1 दिन की छुट्टी की थी कुछ विशेष काम पड जाने पर मिस्त्री ने भी 1 दिन की छुट्टी अपनी तरफ से कर दी जिसको देखकर मकान मालिक ने दूसरा मिस्त्री लगा दिया जब पीड़ित मिस्त्री मुरारीलाल को पता चला तो वह सुनील कुमार के घर जाकर अपना हिसाब और औजार मांगने पहुँचे, वहां जाकर उन्होंने अपने औजार और हिसाब की बात कही उतने में सुनील आग बबूला हो गए जातिसूचक गालियां देने लगे और मारपीट की जिसका विरोध पीड़ित राजमिस्त्री ने किया तो मकान मालिक घर के अंदर से लाठी निकाल कर मारपीट शुरू कर दी जैसा कि राजमिस्त्री ने चौकी सिकंदरपुर में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है चौकी सिकंदरपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर घुसुआपुर पहुंच कर मामले को समझा और आश्वासन दिया मामले की पड़ताल जारी है पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment