मंत्री इन्दर सिंह परमार के द्वारा जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू वार्ड एवं पीआईसीयू वार्ड का शुभारम्भ किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 14 at 7.20.54 AM

जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार माननीय राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन, के द्वारा जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू वार्ड पीआईसीयू वार्ड का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में एक वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए 18 बेड वाले पीआईसीयू और 10 बेड वाले आईसीयू वार्ड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। इसी के तहत पीआईसीयू और आईसीयू वार्ड बनाए गए है। अब जिले के लोगों को बाहर जाने के जरूरत नहीं होगी।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, भाजपा पदाधिकारी श्री दौलत भावसार, श्री ओम शर्मा, महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, भाजपा पदाधिकारी श्री अंकुर पाठक, श्री जुवानसिंह गुण्डिया एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रामिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।WhatsApp Image 2022 01 14 at 7.20.55 AM

Share This Article
Leave a Comment