आज फिर दरिंदों का शिकार होने से युवती बाल बाल बची-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 20 at 3.11.48 PM

जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी दरिंदों का महिला पर निशाना

सिंगरौली महिलाओं पर दरिंदे लगा रहे अपना निशाना प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं जी हां ऐसा ही मामला आज दिनांक को जिले के बस स्टैंड बैढन से आ रही जहां पर एक महिला अपने कुछ आवश्यक कार्य से बाजार गई हुई थी जब वह अपना कार्य करके घर वापस आने के लिए बस स्टैंड गई और बस में बैठ गई तभी एक युवक बबुआराम दुबे नामक बस के पास गया और महिला को इशारा करते हुए नीचे बुलाया जब महिला ने बस से नीचे उतरा तब युवक बबुआ राम दुबे महिला के हाथ पकड़ने लगे यहां तक कि जबरजस्ती करने लगे जब महिला ने मना किया तो युवक में तरह तरह की अभद्रता पूर्वक गाली गलौज करना चालू कर दिया यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी कहने लगे कि मैं बहुत बड़ा नेता हूं पुलिस प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता तुम जाओ चाहे थाने चले जाओ या कलेक्टर एसपी कार्यालय मेरा कुछ नहीं हो सकता मैं बहुत बड़ा नेता हूं मेरे पीछे अच्छे-अच्छे नेता का हाथ है
इस स्थिति में महिला अपनी किसी भी प्रकार से जान बचाते हैं थाने पहुंची और वहां पर कार्यवाही के लिए न्याय की गुहार लगाई

Share This Article
Leave a Comment