बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विक्रम सिंह पुंडीर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कायाकल्प कन्या सुमंगला योजना एवं मनरेगा कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित की।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल शौचालय टेली करो बाउंड्री वॉल आदि को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। जहां निर्माण कार्य शेष है वहां कार्य तीव्र गति से किया जाए। जो विद्यालय जर्जर स्थिति में है उन विद्यालयों को जल्द से जल्द दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए। मनरेगा योजना अंतर्गत चकरोड खेल मैदान का कार्य कराया जाए मनरेगा के कार्य में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए इसके अलावा हैंड पंप की स्थिति दुरुस्त की जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी विशेष अभियान चलाकर कम से कम 50 प्रतिशत निराश्रित गोवंशो को पकड़वाना सुनिश्चित करें। डीएम ने मनरेगा एवं ऑपरेशन कायाकल्प में खराब स्थिति वाले विकासखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में प्रगति में सुधार किया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कार्यों की फर्जी रिपोर्टिंग की गई तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीएसए एवं एबीएसए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करते रहें सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं मानक के अनुसार ही पूर्ण किये जाए। बीडीओ विकासखंड मुख्यालय पर ही निवास करें एवं कार्य प्रगति में सुधार लाएं। कार्य में लापरवाही करने वाले रोजगार सेवकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।