ताला चटकाकर उड़ाए नए कपड़े ,
पुलिस ने किया अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
भितरवार वार्ड नं 7 दुबे मार्किट की घटना —
करीब 30 हजार रुपये का दुकान से किया माल गायब
गुरुवार और शुक्रवार की दरमियाँ रात्रि अज्ञात चोरों ने वार्ड नं 7 मुख्य रोड पर स्थित दुबे मार्किट में एक कपड़े की दुकान पर धावा बोल दिया, और दुकान का ताला चटकाकर, दुकान से कपड़े लेकर रफू चक्कर हो गए । जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, और चोरों की तलाश में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरवार वार्ड नं 2 बिजली घर के सामने रहने वाले इस्लाम खान की कपड़े की दुकान है जो कि भितरवार वार्ड नं 7 मुख्य रोड पर स्थित दुबे मार्किट में है जिस पर गुरुवार और शुक्रवार दरमियाँ रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताले चटकाकर दुकान में रखे कपड़े पार कर दिए जिनकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई है फरियादी ने घटना की जानकारी भितरवार पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और घटना को बारीकी से देखा । फरियादी इस्लाम खान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 , 380 के तहत भितरवार थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया है आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।