समस्तीपुर-आपसी विवाद में एक की मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 25

समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत अंतर्गत रामपुरा ग्राम में विगत 7-12-2019 को सुबह 7:00 बजे हुई घटना में सुबोध पासवान (35) पिता स्वर्गीय तिलक पासवान की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। जिसके कारणआक्रोशित ग्रामीणों ने लगातार 8:30 घंटों तक सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी की तथा कल्याणपुर थाना के कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए जिला से अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। वहीं यह सड़क जाम मृतक का लाश आने के बाद सुबह 6:00 बजे कर दिया। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल के आश्वासन पर ग्रामीणों ने दोपहर 2:40 पर सड़क जाम को हटाया। विदित हो की महेश पासवान (35), दिनेश पासवान (45), मिथिलेश पासवान (40), रमेश पासवान (32) सभी के पिता गोपाल पासवान ने रास्ते को लेकर झगड़ा किया इसी क्रम में सुबोध पासवान के ऊपर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया तथा माला देवी (31) पति सुबोध कुमार पासवान पर भी प्रहार किया एवं मृतक के पुत्र और पुत्री को भी घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाना को इस चीज की जानकारी दी गई, लेकिन थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर घटनास्थल तक पहुंचने में स्थानीय थाना को शाम के 5:00 बज गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुबोध पासवान को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां से उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया वहाँ से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया फिर वहां से उसे पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया गया। दिनांक 8-12-2019 को दिन में 10:00 बजे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सड़क जाम होने के बावजूद भी स्थानीय थाना दिन के 1:00 बजे जाम स्थल पर पहुंचती है।

Share This Article
Leave a Comment