टीवी की केवल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 26

https://youtu.be/e0x87Tlcfg8

अपने बेटे को खाना पीना खिलाकर स्कूल भेजने के बाद घर पर अकेली महिला का करंट लगने से हुआ निधन, बेटा जब घर में आया तो दहाड़ मार कर रोया पड़ोसी ने दौड़कर देखा दो मृत अवस्था में पड़ी थी महला

मामला जनपद हमीरपुर के राठ के मोहल्ला दीवानपुरा का है जहां पर एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, मृतका का बेटा सुबह टाइम से अपने स्कूल पढ़ने गया था जब वह छुट्टी के बाद घर लौटा तो उसने अपना गेट बजाया लेकिन जब मां ने दरवाजा नहीं खोला तो बच्चा दीवार फांद कर अंदर चला गया,
जब उसने कमरे में जाकर देखा तो उसकी मां मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी,
देखते ही 15 वर्षीय किशोर ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और पड़ोसियों को जाकर बताया, पड़ोसियों ने देखा तो टीवी की केबल से करंट लगने के कारण महला की मौत हुई थी, करंट इतना तगड़ा था कि उसने हाथ में घाव करके अंदर घुस गया जिससे महला का दम तड़प तड़प कर निकल गया,
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मृतिका का नाम संतोषी पत्नि रवि त्रिपाठी निवासी ग्राम चौराहा थाना चिकासी बताया जा रहा है जो अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए राठ में किराए से रह रही थी,

Share This Article
Leave a Comment