बरेली-घोड़े का वध कर मांस बेचने की चर्चा से फैली सनसनी-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 132

बरेली के शीशगढ़ में मास तस्करों द्वारा घोड़े का वध कर मांस बेचने की चर्चा उस समय जोर पकड़ गई जब लोगों ने एक किसान के खेत में घोड़े के अवशेष देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।
दरअसल एक किसान के खेत में घोड़े के अवशेष मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया घोड़े के मांस की तस्करी होने की चर्चा जोरो से फैल गई।

शीशगढ़ कस्बे के मुहल्ला गौड़ी निवासी हाजी मुख्तार का चंदपुरा रोड पर खेत है खेत के निकट ग्राम समाज के गड्ढे में खेत मालिक को घोड़े के अवशेष मिले जिसमें एक पैर व खाल थी पैर में कपड़ा बंधा था बाकी भाग गायब था खेत मालिक का आरोप है कि किसी पशु तस्कर ने घोड़े का वध कर मास बेच दिया और अवशेष यंहा फेक दिए हैं खेत मालिक का यह भी आरोप है कि आज से 5 दिन पूर्व उसके खेत के पास तीन घोड़े विचरण किया करते थे जिनमें से दो घोड़े गायब हैं जवकि एक घोड़े के अवशेष मिले हैं यदि घोड़ा अपनी मौत मरता तो उसका भारी भरकम शरीर मौके पर मिलता इन तीन घोड़ो में दो घोड़े पैर से लंगड़े थे और एक घोड़ा आँख से अंधा था ।खेत मालिक ने अभी लिखित शिकायत नहीं कि है थाने में मौखिक शिकायत की है ।
इस मामले में मुझे अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है मौके पर मिले अवशेषों के आधार पर जाँच की जा रही है।राज कुमार तिवारी,प्रभारी अधिकारी ,थाना शीशगढ़।

Share This Article
Leave a Comment