इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत बनेगी 85 किमी की सड़के

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo
झुंझुनू। सांसद नरेन्द्र कुमार अनुशंषा पर जिले में सेन्ट्रल रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआर आई एफ ) के तहत बिसाऊ- मंड्रेला-  पिलानी 24 किमी 22 करोड़ की लागत। चिड़ावा- सुलताना- गोवला- भाटीवाड़- केड- कांकरिया- बागोली- सराय 44 किमी 35 करोड़ की लागत। नवलगढ़- चंवरा- खरखड़ा- खेतड़ी 17 किमी 22 करोड़ की लागत। 79 करोड़ की लागत से कुल 85 किमी की सड़के केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। इन सड़को का शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा जिससे जिले की जनता को आवागमन व परिवहन के  लिए अच्छी सुविधा मिलेगी। सांसद ने इन नई सड़को की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री व सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।
Share This Article
Leave a Comment