झुंझुनू। राजस्थानी सिनेमा के विकास और सम्मान को लेकर विगत वर्ष शुरू हुए राजस्थानी सिने अवार्ड का द्वितीय आयोजन 27 व 28 सितम्बर को जयपुर के भारत ऑडिटोरियम में होगा।इस बार राजस्थानी फिल्मों को अपना अमूल्य योगदान देने वाले राजस्थानी फिल्म बावलियो पंडित में बाबा का किरदार निभाने वाले कलाकार क्षितिज कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा।इसके अलावा राजस्थानी फिल्मों की बीस श्रेणियों में सम्मान दिए जाएंगे।समारोह में राजस्थानी फिल्मो की “वर्तमान दशा व दिशा को गुणवत्ता प्रदान करने की कोशीश” विषय पर परिचर्चा होगी।28 सितम्बर को एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम में अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।आयोजक पीएम डूडी ने बताया कि राजस्थानी कला व संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला ये प्रोग्राम पूर्णत: राजस्थानी माटी से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करता है। सिने अवार्ड के पोस्टर का सोमवार को विमोचन किया गया।इस अवसर पर महेन्द्र सुराणा,गुलाबो सपेरा,सुरेश मुद्दगल,कुलदीप सिंह ढिल्लो,सुरेश शेखावत,विष्णु शर्मा,वरुण सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,मनीष कल्ला,अनिल डूबी व दिनेश वर्मा उपस्थित थे।