टाण्डा बरुड :-देश मे कोरोना वायरस के सक्रंमण से पुरा देश लाकडाउन है,लाकडाउन के कारण किसानो को अपनी तरबुज कि फसलो को बेचने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड राहा है मार्केट मे उचित दाम पर तरबुज कि फसल नही बिकने से किसान परेशान एव हताश है किसानो द्वारा बडी उमंग के साथ तरबुज कि फसल लगाई थी ताकि फसल बेच कर बैको ओर सोसायटी का सारा कर्ज दे सके लेकिन लाकडाउन के चलते ना कोई व्यापारी माल खरीदने को तैयार है ओर ना मार्केट मे उचित दाम मिल पा रहै है उचित दाम नही मिलने से किसान कर्ज मे डुबते चले जा रहै है किसानो का तरबूज कि फसल से ना मेहतान निकल पा राहा है ना खाद बीज व दवाई के पैसे निकल पा रहे है जिसके चलते किसान सरकार से मांग कर रहै है कि लाकडाउन मे हमे तीन चार घण्टे कि छुट दे ताकी किसान अपनी तरबूज कि फसल ग्रामीण एव शहरी क्षैत्रो मे बेच सके ओर किसान सोसायटी एव बैको से लिए कर्ज का बोज अपने सर पर से कम कर सके