रमेश की दूसरी सभा में विशाल जनसभा, विरोधियों में मची हलचल-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 187

भाजपा नेता ने रविवार को क्षेत्र में रैली निकाली जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया बाद में उन्होंने सभा को संबोधित कर लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी भाजपा नेता एवं समाजसेवी रमेश गंगवार की अग बाई मैं निकली रैली दलेलनगर गांव से होते हुए रामलीला मैदान नवाबगंज लावखेड़ा तालिब हुसैन होते हुए रिछाला चौधरी गांव पहुंची पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार के,गढ़ में दूसरी बार सभा कर अहमदाबाद के नेताओं की बोलती बंद कर दी इससे पूर्व ग्राम टाहा में हजारों की तादाद में सभा की थी दूसरी सभा रिछाला चौधरी मैं चल रहा है समाजसेवी रमेश गंगवार का ही जोर भारतीय जनता पार्टी नवाबगंज विधानसभा से दावेदारी कर रहे समाजसेवी रमेश गंगवार ने आज ग्राम रिछाओला चौधरी मैं विशाल जनसभा कर अपना लोहा मनवाया जनसभा के दौरान भारी संख्या में आसपास के गांव की भीड़ को देखते ही रमेश गंगवार गदगद हो उठे जनसभा के दौरान रमेश गंगवार ने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधियों से जनता उप चुकी है जिसके चलते अब जनता बदलाव चाहती है और बदलाव के रूप में वह रमेश गंगवार को अगला विधायक देखना चाहती है रमेश गंगवार ने कहा यह सब गरीबों से प्यार है इतनी बड़ी संख्या में लोग उनकी जनसभा में पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा जनता का एक एक एहसान का बदला उनकी सेवा करके चुकाएंगे जनसभा मैं पहुंचे रमेश गंगवार का लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया इससे पूर्व रमेश गंगवार का काफिला नवाबगंज नगर के रामलीला मैदान से शुरू हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में 4 पहिया वाहन दो पहिया वाहन हजारों की तादाद में लोग शामिल थे यह काफिला नवाबगंज नगर होते हुए रिछाला किफायतुल्लाह से सेथल के रास्ते रिछाला चौधरी पहुंचा काफिले का जगह-जगह रमेश के समर्थकों और उनके चाहने वालों ने फूल माला पहनाकर और फूल बरसा कर स्वागत किया इसके बाद रमेश गंगवार ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए फिर से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे प्रदेश में भाजपा सरकार बनवाने में लोगों से सहयोग मांगा मौजूद रहे प्रधान छत्रपाल छात्र संघ उपाध्यक्ष सुनील गंगवार खड़क सेन जितेंद्र गंगवार मुकेश गंगवार कमल गंगवार गांव के ही कोटेदार शेर सिंह पूर्व प्रधान हजारों की तादाद में आदि लोग मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment