समीक्षा बैठक से गैर हाजिर दो सुपरवाइजर से मांगा स्पष्टीकरण

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 11 at 30242 PM

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश: चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सुधारने की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओज को पूरी जिम्मेदारी के साथ घर-घर जाकर त्रुटिरहित मतादाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची निष्पक्ष और शान्तिपूर्णचुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जबकि त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची से चुनाव के समय विवाद की नौबत आती है।

ऐसे में चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जाए। पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ घर-घर जाकर नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के बाद नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और दो स्थानों पर दर्ज नामों व मृतक मतदाताओं के नाम चिन्हित करकएहटाने का काम करें। इसमें लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहने वाले दो ग्राम विकास अधिकारी सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि शून्य प्रगति वाले बीएलओ सही तरीके से काम करें। इस मौके मऊ तहसीलदार राजेश कुमार यादव, सम्बन्धित लेखपाल व बीएलओज मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment