टाण्डा बरुड:-देश मे कोरोना वायरस के सक्रंमण से पुरा देश लाकडाउन है,लाकडाउन के कारण प्याज कि मंडीया बंद होने से एव व्यापारियों द्वारा किसान से प्याज ना खरीदने से किसान हतास व परेशान है मध्यप्रदेश मे किसानो ने अपने खेत मे कई एकड कि जमीन पर प्याज की फसल लगाई थी लेकिन लम्बे लाकडाउन कि वजह से प्याज गोदाउनो एव खलियानो मे रखे रहने से सडने लगा है किसान प्याज को फेकने मे विवश है टाण्डा बरुड के किसान शेलैन्द्र कुशवाहा, नितिन कुमरावत, सन्तोष साधव ने बताया कि हजारो रुपये की लागत से फसल लगाई थी लेकिन लाकडाउन कि वजह से मंडीया नही खुलने से प्याज नही बेच पाए वही किसानो ने सरकार से मांग कि है कि सरकार मंडीया खोले एव हमारे प्याज खरीदे …

