देवघर – एम्स की सुविधाओं व व्यस्थाओं को सुलभ व सुदृढ़ करने की आवश्यकता- उपायुक्त विशाल सागर

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 03 at 54745 PM scaled

बैद्यनाथ प्रसाद यादव

 

आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शेष बचे कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश

देवघर-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में एम्स प्रबंधन को जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाने वाली विभिन्न व्यस्थाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, एम्स परिसर हेतु यातायात की सुविधा, एम्स के हस्तांतिरत जमीन की घेराबंदी, एम्स के आसपास प्लान्ड डेवलपमेंट, सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने एम्स को जलापूर्ति कनेक्शन से जोड़ने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी दी कि जलापूर्ति को लेकर प्राक्कलन तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही टेक्निकल सैंगसन हो चुका है जल्द ही अगले चरण की कार्रवाई की जायेगी। आगे उन्होंने एम्स प्रांगण में अग्निशमन व्यवस्था की सुदृढ़ करने के उदेश्य से फायर टैंडर की व्यवस्था हेतु विभाग को पत्राचार करने का निदेश दिया, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था एम्स प्रांगण में सुनिश्चित की जा सके। आगे उपायुक्त ने एम्स के आसपास के क्षेत्रों में प्लांड वे में डेवलप्मेंट को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अरबन डेवलपमेंट विभाग को पत्राचार करें, ताकि संबंधित विभाग द्वारा इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही सम्पर्क पथ व पहुंच पथ के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्राक्कलन के पश्चात किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। WhatsApp Image 2023 08 03 at 54744 PMइसके अलावे बैठक के दौरान एम्स के नजदीक क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन हेतु सरकारी भवन चयनित करने का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। साथ ही विद्युत सर्वे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रस्ताव को भेजने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।उपायुक्त श्री विशाल सागर ने एम्स से जुड़े यातायात सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन से एम्स तक वाहनों की व्यवस्था के अलावा एम्स परिसर एम्स परिसर तक अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से आवागमन की सुविधा, किराया एवं अन्य यातायात से जुड़ी व्यवस्था को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने एम्स परिसर हेतु हस्तांतरित भूमि को सुरक्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने निदेश दिया। आगे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सोलर पावर के अलावा एम्स परिसर के बाहर स्ट्रीट लाईट लगाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही रात्रि पहर में देवीपुर थाना को एम्स के चारों और सुरक्षा के दृष्टिकोंण से गश्ती करने का निदेश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जानमाल की क्षति न हो।उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एम्स प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया।इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, उप निदेशक एम्स, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री विवेक मेहता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणबीर कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत व पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, अग्निशमन पदाधिकारी,देवीपुर अंचलाधिकारी श्री सुनील कुमार, सहायत जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व एम्स के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment