समस्तीपुर -27 मत मिलने से उपप्रमुख की कुर्सी रही बरकरार-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 121

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के उपप्रमुख रामनाथ राय की कुर्सी बहुत खींचातानी के बाद रही बरकरार। बतादें कि तीन उम्मीदवार निरंजन, मिथिलेश एवं रामनाथ राय चुनाव के मैदान में उतरे थे।

वहीँ कुल 42 मत में से निरंजन को कुल 4 मत मिले, मिथिलेश को कुल 11 मत और रामनाथ राय को 27 मत प्राप्त कर उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार रखने में सफल हुए। बहुत ही करी सुरक्षा के बीच प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंड उपचुनाव अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

वहीँ प्रेक्षक के रूप में डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र उपस्थित थे। अनुमंडल अधिकारी अमन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ पद एवं गोपनीयता की भी शपथ दिलाई गई है।

विजायी उम्मीदवार उपप्रमुख रामनाथ राय के प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों ने फूल के माला पहनाकर जयकार भी लगाया व गुलाल उड़ाया। इस मौके पर क्रांति कुमार, श्याम पासवान, शिवजी सदा, लाल बाबू पंडित, नकून चौधरी, रामलाल ताती, सुप्रिया रानी, नीलू देवी, किरण देवी, अरविंद कुमार, दीपक, क्रांति कुमार, बबलू कुमार, राम बहादुर सिंह, तरुण सिंह, अमन पराशर इत्यादि समर्थक लोग उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a comment