बेड़ियां के Lions Club में आयोजित द्वितीय नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Lions Club

Lions Club द्वारा आयोजित नि:शुल्क: मोतियाबिंद शिविर में 165 मरीजों की जांच कर 70 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

बेड़ियां/सनावद Lions Club सनावद सिटी द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल इंदौर के सहयोग से राष्ट्रीय अंधत्व निवारण मिशन में दिनांक 28 दिसंबर गुरुवार को शासकीय अस्पताल बेड़ियां में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच,भर्ती एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया |

Lions Club द्वारा आयोजित नि:शुल्क: मोतियाबिंद शिविर

जिसमें शंकरा आई हॉस्पिटल विजय नगर इंदौर की टीम द्वारा शासकीय अस्पताल बेड़ियां में मोतियाबिंद संबंधित 165 मरीजों की जांच कर 70 मरीज मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए। जिन्हें दो शिफ्ट में ऑपरेशन हेतु इंदौर ले जाया गया।

शिविर संयोजक पंकज जटाले,लायंस क्लब अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमी,बेड़ियां हॉस्पिटल प्रभारी डॉ अरविंद कुशवाह, डॉ अरविंद दशोरे,Lions Club डायरेक्टर के एम लाड़,सचिव महेश बिरले, श्याम महाजन,कमल पटेल,सुनील कर्मा आदि के साथ हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहा। शंकरा की और से जांच टीम में ओपटेम इंशा फ़ातिमा सुरभि,कृति,खरगोन क्षेत्र समन्वयक प्रवीण वर्मा आदि ने सेवाएं प्रदान की।

चयनित मरीजों को लाने ले जाने, नाश्ते, भोजन, दवाई, चश्मे की नि:शुल्क व्यवस्था

उल्लेखनीय है कि चयनित मरीजों को ऑपरेशन हेतु हॉस्पिटल बस द्वारा इंदौर ले जाया जाकर। दो दिन बाद ऑपरेशन पश्चात पुन वाहन द्वारा बेड़ियां छोड़ा जाएगा।सारी व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।

Lions Club डिस्ट्रिक्ट द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल से इस तरह के निशुल्क नेत्र शिविरों हेतु अनुबंध किया गया है।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter::@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े : India Development Council द्वारा मनाया जाएगा आनंदोत्सव

Share This Article
Leave a Comment