मनोज जैन
सनावद-लायंस डिस्ट्रिक्ट केबिनेट एवं रीजन झोन संस्थापन कार्यक्रम रविंद्र नाट्य गृह में संपन्न हुआ।लायंस क्लब सनावद से अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमी, सचिव महेश बिरले,सनावद स्नेह से अध्यक्ष रजनीश जैन पूर्व रीजन चेयरमैन अनिता जैन ने सम्मेलन में भाग लिया।साथ ही रीजन चेयरमैन राजीव शर्मा एवं झोन चैयरमेन प्रियंका गुजराती ऑफिसर्स के रूप में उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट में लायंस क्लब सनावद को माह जुलाई की सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों हेतु एवं सदस्यों एवं विभिन्न कम्युनिटी को जोड़ने पर कुबेर क्लब अवार्ड एवं एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा से सराहना प्राप्त हुई।एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल,वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल,अनिल खंडेलवाल,डिस्ट्रिक सेक्रेट्री एन के मेहता,राजेश श्रीवास्तव,किशोर गुजराती,अनिल मोदी सहित इंदौर एवं पेरीफेरी के नब्बे से अधिक क्लब पदाधिकारी मौजूद थे।रीजन प्रतिवेदन में चैयरमेन राजीव शर्मा ने सनावद क्लब के कार्यों का उल्लेख किया।अध्यक्ष एवं नगरपालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर जाकिर अमी ने सबका आभार व्यक्त किया।
डिस्ट्रिक्ट केबिनेट में लायंस क्लब सनावद को अवार्ड एवं झोन रीजन को सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ
Leave a comment
Leave a comment