बेगूसराय में बछवाड़ा थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फतेहा मुसहरी में छापेमारी कर 181 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक एवं एक पिकअप वैन को भी जप्त किया है । बताते चलें कि आज तकरीबन 4 बजे सुबह बछवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लाई गई है जिसे स्थानीय धंधेबाजों के हाथ बेचा जाएगा । अनानास की आड़ में शराब की खेप लाई गई थी और जिस वक्त ट्रक से उतारकर शराब पिकअप वैन में रखी जा रही थी उसी वक्त पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मारा जिसमें पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन ट्रक ड्राइवर गिरफ्त में आ गया। उक्त कारोबारी की पहचान पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी निवासी पलटू शाह के रूप में की गई है । फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।