लखनऊ मलिहाबाद पुरानी बिल्डिंग पर दबंगई से निर्माण करा रहा हिन्दू महासभा नेता

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 मोहम्मद साज़िल

राजधानी लखनऊ के बरलिंगटन चौराहे पर लगभग 100, वर्ष पुरानी बिल्डिंग के तृतीय तल पर दबंगई से निर्माण करा रहा हिन्दू महासभा नेता,

खुले आम सड़क पर मोरंग गिट्टी उतरवाकर दिखा रहा हेकड़ी,

विडिओ वायरल होने पर जब 112, पर जानकारी दी तो मौक़े पर पहुंची पुलिस ने उक्त सूचना देने वाले से यह कहकर दामन झाड़ लिया कि मौक़े पर आकर बात करे,
यही नहीं शिकायत कर्ता से ही हिन्दू महासभा नेता की उलटे बात करा पुलिस ने किया किनारा,

एक तरफ़ गलियों कूचों में बनने वाले छोटे, छोटे निर्माण पर भी पैनी नज़र रहती है LDA एवं पुलिस की, तुरंत पहुँच जाते है।

वहीँ दूसरी तरफ जब हिन्दू महा सभा नेता शिशिर चतुर्वेदी जैसे लोगों का मामला सामने आजाए तो पुलिस भी किनारा करती नज़र आती है।

इसी से क़ानून का कम नेता और गुंडों का राज ज़ियादा मालूम होता है,

अभी कुछ दिनों पूर्व अलाया अपार्टमेंट जो मात्र 14-15 वर्ष पूर्व बना था झर झरा कर बैठ गया वहीं लग भग 100, वर्ष पूर्व बिल्डिंग के ऊपर तृतीय तल पर डाली जा रही छत का भविष्य, भविष्य के गर्भ में है।

आखिर क्यों इतनी लापरवाही दिखाता है लविप्रा ?
आखिर क्यों हाथ पर हाथ धरे घटना का इंतेज़ार करता रहता है ?

आखिर कब चेतेगा विभाग कब सही समय पर लेगा निर्णय ?
आखिर सरकार में बैठे लोगों को क्यों नहीं दिखतीं भ्र्ष्ट अधिकारियों की करतूतें?

आखिर इनको किसका वरदहस्त प्राप्त है जो सरकार द्वारा ज़ीरो टोरलेंस की धज्जियाँ उड़ाकर मज़ाक़ बना रहे सरकार का,

आखिर कब होगी इनपर कार्यवाई ? कब चलेगा इनपर सरकारी चाबुक,
या फिर शिष्टाचार की चादर में सब छुप कर रह जाएगा, खबर है खबरें तो चलती रहती हैं क्या फ़र्क़ पड़ता है भ्र्ष्ट अधिकारियों पर।

Share This Article
Leave a Comment