मॉडलिंग की सफलता के बीच मिसेज एशिया विजयता सचदेवा पहुंची महाकुंभ | Prayagraj Mahakumbh News

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2025 02 24 at 10.03.22 PM

मॉडलिंग की सफलता के बीच मिसेज एशिया विजयता सचदेवा पहुंची महाकुंभ, परिवार के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी

‘यह हमारी गंगा मैया हैं, हमारी मिट्टी है’- मिसेज एशिया विजयता सचदेवा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। फिल्म, खेल, बिजनेस और राजनीतिक जगत की हस्तियां भी लगातार पहुंच रही हैं। ऐसे में वाराणसी से मिसेज एशिया विजयता सचदेवा भी प्रयागराज पहुंचीं। इसके अलावा परिवार के साथ त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाने महाकुंभ में पहुंचे।

मिसेज एशिया विजयता सचदेवा- ‘यह हमारी गंगा मैया हैं, हमारी मिट्टी है’

मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कहा, ‘यह कुंभ 144 साल बाद आया है। इसलिए, मैं और मेरे परिवार के साथ वाराणसी से यहां प्रयागराज संगम महाकुंभ आए हैं। गंगा स्नान के लिए परिवार के साथ आई हूं गंगा मैया हमारी हैं। संगम में अगर डुबकी लगाएंगे तो समझ लेंगे यह हमारे भाग्य में था। कहते हैं न कि महाकुंभ का बुलावा आता है’।

मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने बोली- ‘यह सिर्फ महादेव की कृपा है’

त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कहा, ‘यह महादेव की कृपा है। यह सिर्फ भगवान शिव के आशीर्वाद से संभव हुआ है’। उन्होंने आगे कहा कि इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद’। मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कहा, ‘प्रशासन को, योगी जी को, मोदी जी, डबल इंजन सरकार को धन्यवाद। अगर भगवान शिव का आशीर्वाद नहीं होता तो धरती पर इतना बड़ा आयोजन नहीं होता’।

Share This Article
Leave a Comment