Mahant Jagannath Puri ने बताया सूर्य जयंती के अवसर पर भगवान सूर्य देव का विशेष पूजन होगा
कुरुक्षेत्र। अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष Mahant Jagannath Puri ने बताया कि 16 फरवरी को श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में स्थित नवग्रह मंदिर में सूर्य जयंती के अवसर पर भगवान सूर्य देव का विशेष पूजन होगा।
उन्होंने सूर्य जयंती पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को रथ सप्तमी या माघ सप्तमी के नाम से भी जाता है। इस दिन को भगवान सूर्य के जन्म दिवस से रूप में मनाया जाता है। Mahant Jagannath Puri ने बताया कि इसी दिन भगवान सूर्य देव ने पूरे विश्व को रोशन करना शुरू किया था, इसलिए इस दिन को सूर्य जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
16 फरवरी को भगवान सूर्यदेव का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन होगा। सूर्य सप्तमी पर स्नान, दान-पुण्य और सूर्यदेव को अर्घ्य देने से लंबी आयु, आरोग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – श्री JaiRam Vidyapeeth में मौनी अमावस्या पर हुआ महामृत्युंजय मंत्र का जाप