Maharashtra News : एक बड़ी कार्रवाई में बता दे की राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 22 नवंबर, 2024 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसका नाम सिएरा लियोन है वह लाइबेरिया का नागरिक है। Maharashtra News
हम लोग अकसर एक देश से दूसरे देश घूमने जाते है या किसी बिज़नेस से सम्बंदित कार्य करने जाते तब हम और आप देखते है की एयरपोर्ट पर कितनी सिक्योरिटी होती उसके बावजूद भी लोगो को लगता है हम सिक्योरिटी को चकमा देके क्राइम करके निकल जायेगे ऐसा संभव नहीं है । क्योंकि भारत सरकार क्रमिनल के हर एक कदम पर नजर बनाये हुयी है । Maharashtra News
डीआरआई को मिली सुचना के आधार पर उसने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चेकिंग करना शुरू किया जिसमे उसने एक लाइबेरिया के यात्री को पकड़ा जिसके पास एक ट्रॉली बैग था जिसकी गहन जाँच करने पर उस बैग में 3.5 किलो ग्राम कोकीन मिला डीआरआई अधिकारियों ने बताया की मुझे यह बैग कुछ असामान्य रूप से भारी लगा फिर मुझे सक हुआ इसलिए हमने टीम बुलाकर उसकी जाँच की जिसमे कोकीन मिला । गहन जांच के दौरान उसमें दो पैकेट मिले, जिनमें एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ था। उसे ट्रॉली बैग के नकली तली में बड़ी चालाकी से छिपाया गया था।
पकड़े गए कोकीन की कीमत है 35 करोड़ रुपए | Maharashtra News
क्षेत्रीय स्तर पर परीक्षणों से पुष्टि हुई कि यह पदार्थ कोकीन था, जिसका कुल वजन 3,496 ग्राम था, जिसका अवैध बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 34.96 करोड़ रुपये है। उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। डीआरआई नशीले पदार्थों की तस्करी के सिंडिकेट को खत्म करने और हमारे नागरिकों को नशीले पदार्थों के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े : डॉक्टरों ने जिंदा आदमी का कर दिया पोस्टमार्टम, चिता में आग देते हो गया खड़ा