– 73 वां स्वतंत्रता दिवस सुपौल जिले भर में धूमधामgb से मनाया गया, इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में डीएम महेंद्र कुमार ने झंडोतोलन किया ,इस मौके पर एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित तमाम प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे , झंडोतोलन से पहले जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ,जिसके बाद जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया ।वहीं झंडोतोलन के बाद डीएम महेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में आजादी के बाद सरकार के द्बारा किए गये विकासात्मक कार्यो को विस्तार से बताया गया, उन्होने कहा की अल्प समय में भी सरकार ने शिक्षा रोजगार गरीबों के उत्थान के लिए काफी काम किया। जिससे आज हिंदुस्तान की विश्व पटल पर भी सराहना की जा रही है , उन्होने आजादी के वक्त स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा की ये गौरव की बात है कि हमारे जिले के भी कई लोग स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाया, इस मौके पर मंचासीन सुपौल जिले के दो स्वतंत्रता सेनानी जयबीर झा और देव नारायण सिंह भी मौजूद थे जिन्हे सम्मानित किया गया , इस मौके पर सेकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे, NCC कैरेट, गण्यमान्य ,प्रबुद्धजनों से पूरा गाँधीमैदान देश भक्ति के भावों से लबरेज देखा गया।
बाईट :—महेंद्र कुमार (DM ) सुपौल.