प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत मऊ ब्लाक के गांव मवई कला मे बुंदेलखंड विकास निधि से बनी हुई सी सी रोड का लोकार्पण किया ।
मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने ग्राम पंचायत मवई कला में अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण आम रास्ता का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमे ग्रामीणो मे खुसी की लहर हुई । ग्रामीणों का कहना है कि मवई कला में प्रवेश के लिए कोई आम रास्ता पक्का न होने कारण बरसात में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता था। यमुना नदी के बाढ के समय ग्रामवासियो को भारी दिक्कत होती थी ग्रामवासियों की आवाज विधायक जी ने सुना और जनहित में यह निर्माण कार्य करवा कर आज लोकार्पण किया । कार्य का नाम मेन रोड सचिवालय से राम देव तालाब राम किशोर के घर तक 185 मीटर सी सी रोड लंबा 5 मीटर चौड़ा पक्का रास्ता के लोकार्पण में मुख्य रूप से राज भूषण द्विवेदी ,विनीत द्विवेदी इन्द्रेश त्रिपाठी, राम लाल राही चन्द्र ,शेखर पाठक उदित नारायण त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी वृज किशोर ,विजय बहादुर निषाद ,शिव भोला निषाद ,अजीत गुप्ता ,अरुण कुमार, प्रेम शंकर पांडेय, बैजनाथ साहू मातादीन सहित गाँव के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।