प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत बरगढ़ थाना ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुसल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की आज रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी श्री राज कमल के सजग पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को 2 डीसीएम वाहनों में 14 भैसों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 21.08.2023 को थाना बरगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति 14 भैसों को 2 वाहनों में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे है । इस सूचना उ0नि0 राजेश यादव तथा उनकी टीम द्वारा अरवारी मोड से डीसीएम वाहन रजि0 नं0 UP 71 AT 8619 व डीसीएम वाहन रजि0 नं0 UP 71 AT 2057 में 14 भैसों (02 भैंसा,06 भैंस, 05 पड़वा, 01 पडिया) को लादकर ले जाते हुये बरगढ़ थाना पुलिस ने अभियुक्त 1.आमिर कुरैशी पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम खीरी थाना खीरी जनपद प्रयागराज 2. वकील कुरैशी पुत्र अय्यूब कुरैशी निवासी ग्राम सुकेती थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर 3. कय्यूम खान पुत्र अय्यूब कुरैशी निवासी ग्राम सुकेती थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर 4. मो0 शेरु पुत्र मो0 सिकन्दर निवासी ग्राम खीरी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 60/2023 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम किया गया तथा बरामदशुदा दोनों डीसीएम वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । अभियुक्तों को बरगढ़ पुलिस ने कडी पूछताछ के लिए अपने थाने में रखा है क्योंकि जिन किसानों के पशु चोरी में गए हैं इन अभिकक्तों से पता करके उनके सुपुर्द किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना बरगढ़ ,मुख्य आरक्षी रमेशचन्द्र ,आरक्षी राहुल दीक्षित ,आरक्षी सुधाकर सिंह सामिल थे।